एग्जाम की तैयारी कैसे करे How to Prepare for Exam परीक्षा को लेकर कई लोगो के अंदर डर बैठा होता है। लेकिन परीक्षाओं में स्कोर करना इतना कठिन भी नहीं है, थोड़ी प्लानिंग और कुछ आसान तरीकों से न सिर्फ आपकी घबराहट दूर होगी बल्कि आप अच्छे नंबर स्कोर कर पाएंगे। परीक्षा में टॉप करने के लिए कुछ टिप्स इस प्रकार है  1.नियमित पढाई करना Regular Study हम अपने काम डेली बेस (Daily Base) पर रोज करते है जैसे सूर्य अपने समय पर निकलता है और अपने समय पर रोज अस्त होता है ठीक उसी प्रकार हमे भी अपनी स्टडी रोज करनी चाहिए। साथ ही रिवीजन और नोट्स बनाते चले। टाइम टेबल  2.सही टाइम टेबल Time Table for Study पढ़ाई का सबसे अच्छा तरीका है कि टाइम टेबल बनाएं, और यह पहले ही तय कर लें कि आपको कब, क्या और कितना पढ़ना है। चाहें तो हर आधे या एक घंटे में 10 से 15 मिनट का ब्रेक लें। इससे दोबारा जब पढ़ाई करने बैठेंगे तो बेहतर तरीके से पढ़ पाएंगे। एक ही बार में ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की कोशिश न करें। पहले कठिन विषयों का अध्ययन कर लें उसके बाद आसान चीजों को पढ़...